Friday, May 23, 2008

मेडिटेशन या ध्यान लगाना





मेडिटेशन या फिर ध्यान लगाना हजारों साल पहले से चला आ रहा है। अपने मन को शांत करने के लिए ,अपने आप को किसी भी परिस्थिथि मैं शांत रखने के लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है। इसके और भी कई फायदे हैं । जैसे : ब्लड प्रेशर कम होना, ह्रदय रोग में फायदा,अस्थमा मैं फायदा ,जोडों का दर्द बेह्तर होना ,allergy मैं फायदा आदि।



मेडिटेशन का असर मेडिटेशन खत्म करने के बाद भी काफ़ी समय तक रहता है ,पूरा दिन तक.और घबराएँ नही ,यह बिल्कुल कठिन नही हैं .बस आप अपने मन को prepare करें के आप अपनेआप को बदलने के लिए ready हैं.





Wednesday, May 21, 2008

तनाव का स्वास्थ्य पर असर



स्ट्रेस या तनाव आपके स्वास्थ्य पर क्या असर डालता है उसके कुछ उदाहरण हैं : सरदर्द, हाई ब्लड प्रेशर ,हाथ पैरों मैं दर्द ,नींद मैं परेशानी ।


दिमाग पर असर :चिंता,गुस्सा आना बहुत छोटी बातों पर, दुखी रहना ,मेमोरी कम हो जाना ,दूसरों को दोष देना,मन मैं हमेशा बुरे विचार आना


स्वभाव पर असर :गुस्सा, रोना आना ,अपने परिवार मैं झगडा आदि


स्ट्रेस हटाया जा सकता है.यह कठिन है लेकिन अगर हम यह सोच लें की अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी ही है तो करा जा सकता हैं ।

Wednesday, May 7, 2008

एक गहरी साँस लें



एक गहरी साँस लें और महसूस करें कैसा लगता है? हर काम जल्दी जल्दी करते करते क्या हम कुछ मिस कर रहे हैं?


हम बहुत कुछ मिस करते हैं .सुबह उठ कर अगर मिनट ध्यान लगा सकें तो मन को स्थिर करने मैं सहायता मिलती है और मन मैं शक्ति आती है आगे का दिन अच्छी तरह से गुजरने के लिए ।


सुबह तयार होकर अच्छा स्वास्थ्य पूर्ण नाश्ता करें ।जब नाश्ता करें तो उसी मैं ध्यान रखें ,और कोई भी बात नही सोचें । करके देखें कैसा लगता है। जरूर अच्छा लगेगा क्युकी पेट भरा है ,स्वास्थ्य पूर्ण नाश्ता करने से शरीर को ऊर्जा मिल रही है । जब भी शरीर मैं शुगर का लेवल एक सा रहता है ,बहुत जल्दी ऊपर नीचे नही होता तो भूख बहुत जल्दी नही लगती और दिमाग देर तक काम कर सकता है अच्छी तरह से ।


अपनी सुबह अच्छी शुरू करें और देखें कैसे आपका दिन मैं एक अच बदलाव आता है.

Thursday, May 1, 2008

सुप्रभात

सुबह उठकर सबसे पहले आप क्या करते हैं,क्या सोचते हैं ,क्या कभी इस पर ध्यान दिया है? क्या आप अक्सर बहुत जल्दी मैं होते हौं क्यूकि आप देर से उठे हैं और काम पर पहुचना है। क्या आप अक्सर जल्दी से तैयार होकर बिना कुछ खाए पिए ( या एक कप चाय पीकर) ऑफिस के लिए या कॉलेज के लिए निकल जाते हैं जहाँ पर फिर इतना काम होता है की लंच टाइम से पहले कुछ खाने का मौका ही नही मिलता। अगर आपकी लिफेस्त्य्ले कुछ इसी तरह की है तो इसमें कुछ परिवर्तन लाना ही होगा।